LIC ADO Phase II Admit Card 2023
LIC ADO Phase II Admit Card 2023
Post Date:- April 19, 2023
Qualification:-
Last Date:-
Total Post:-

LIC ADO Phase II Admit Card 2023 : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) के कुल 9394 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया था। उसके पश्चात इस भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 12 मार्च 2023 को आयोजित किया गया था। एवं परिणाम भी 10 अप्रैल 2023 को जारी कर दिया गया। अब आयोग द्वारा फेज II का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।

LIC ADO Phase II की परीक्षा का आयोजन 23 अप्रैल 2023 को कराया जाएगा। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुकें है वे फेज II परीक्षा की तैयारी बेहतरीन तरीके से करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक ला पाए, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप LIC ADO Phase II Admit Card 2023 डाउनलोड करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।

LIC Apprentice Development Officer Recruitment 2023 –Overview

भर्ती का नामएलआईसी अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नामभारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी)
पद का नामअप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या9394 पद
आधिकारिक वेबसाइटhttps://licindia.in/

LiC Apprentice Development Officer Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ

LIC ADO आवेेेदन की शुरुआत21/01/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ 10/02/2023
परीक्षा तिथि 12/03/2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि04/03/2023
रिजल्ट जारी होने की तिथि 10/04/2023
फेज II परीक्षा तिथि23/04/2023
फेज II एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 17/04/2023

LIC Apprentice Development Officer Recruitment 2023 –भर्ती का विवरण

ज़ोन का नामजनरलईडब्ल्यूएसओबीसीएससीएसटीकुल
उत्तर49597286251871216
उत्तर मध्य क्षेत्र40794250268141033
केंद्रीय188385293190561
पूर्व मध्य255449085195669
पूर्वीय440701932251211049
दक्षिण केन्द्रीय5271343572741161408
दक्षिण751146331273151516
पश्चिम9312073381792871942

LIC Apprentice Development Officer Recruitment 2023 –Education Qualification

🔴उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी वर्ग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

LIC Apprentice Development Officer Recruitment 2023 – डिवीजन के अनुसार विवरण

ज़ोन का नामपदों की संख्याडिवीजन का नाम
उत्तर जोनल अधिकारी, दिल्ली1216अजमेर, अमृतसर, बीकानेर, चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर 1-2, जालंधर, जोधपुर, करनाल, लुधियाना, रोहतक, शिमला, श्रीनगर, उदयपुर
उत्तर मध्य जोनल कार्यालय, कानपुर1033आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, बरेली, देहरादून, फैजाबाद, गोरखपुर, हल्द्वानी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी
मध्य जोनल कार्यालय, भोपाल561भोपाल, बिलासपुर, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, सतना, शहडोल
पूर्व मध्य जोनल कार्यालय, पटना669बेगूसराय, बेरहामपुर, भागलपुर, भुवनेश्वर, कटक, हजारीबाग, जमशेदपुर, मुजफ्फरपुर, पटना I और II, संबलपुर
दक्षिण मध्य जोनल कार्यालय, हैदराबाद1408कडप्पा, हैदराबाद, करीमनगर, मछलीपट्टनम, नेल्लोर, राजमुंदरी, सिकंदराबाद, विशाखापत्तनम, वारंगल, बंगलौर I, बंगलौर II, बेलगाम, धारवाड़, मैसूर, रायचूर, शिमोगा, उडुपी
दक्षिणी जोनल कार्यालय, चेन्नई1516चेन्नई I और II, कोयंबटूर, मदुरै, सलेम, तंजावुर, तिरुनेलवेली, वेल्लोर, एनराकुलम, कोट्टायम, कोझिकोड, त्रिशूर, त्रिवेंद्रम
पश्चिमी जोनल कार्यालय, मुंबई1942अहमदाबाद, अमरावती, औरंगाबाद, भावनगर, गांधीनगर, गोवा, कोल्हापुर, मुंबई I, II, III और IV, नडियाद, नागपुर, नांदेड़, नासिक, पुणे I और II, राजकोट, सतारा, सूरत, ठाणे, वडोदरा
पूर्वी जोनल कार्यालय, कोलकाता1049आसनसोल, बर्धमान, बोंगईगांव, गुवाहाटी, हावड़ा, जलपाईगुड़ी, जोरहाट, खड़गपुर, KMDO I, KMDO II, KSDO, सिलचर

LIC ADO Phase II Admit Card 2023 ऐसे डाउनलोड करें

🔴यदि आप LIC ADO Phase II Admit Card 2023 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।
🔴एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
🔴यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार को अपना रेजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड, कैप्चा दर्ज करना होगा।
🔴सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
🔴एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।

LIC ADO Phase II Admit Card 2023 Important Links

Official WebsiteClick Here
Download Admit CardClick Here
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *