RRB RPF Constable Admit Card 2025
RRB RPF Constable Admit Card 2025
Post Date:- February 28, 2025
Qualification:-
Last Date:-
Total Post:-

रेलवे मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा भारत में सभी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) कांस्टेबल के कुल 4208 पदों पर और आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर के कुल 452 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई थी, जिसकी आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद लिखित परीक्षा का परीक्षा शहर विवरण आज आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

RPF कांस्टेबल के पदों की लिखित 02-20 मार्च 2025 को आयोजित की जायेगी, ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, वे अपने परीक्षा शहर विवरण की जांच हेतु नीचे दिए गए आधिकारिक लिंक पर विजिट कर सकते हैं।

आवेदन की शुरुआत 15/04/2024
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़
14/05/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि :
14/05/2024
कांस्टेबल परीक्षा तिथि :
अनुसूची के अनुसार
एसआई परीक्षा तिथि :
02-13 दिसंबर 2024
एसआई एप्लीकेशन स्टेटस जारी होने की तिथि :
30/09/2024
परीक्षा शहर विवरण जारी होने की तिथि : 22/11/2024
एसआई आंसर की जारी होने की तिथि :
17/12/2024
एसआई रिजल्ट जारी होने की तिथि :
अघोषित
कांस्टेबल एप्लीकेशन स्टेटस जारी होने की तिथि :
17/01/2025
कांस्टेबल परीक्षा तिथि : 02-20 मार्च 2025

Railway RPF Constable / Sub Inspector Recruitment 2024 आवेदन फ़ीस

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 500/- रुपये
एससी/एसटी : 250/- रुपये
महिला : 250/- रुपये
फॉर्म सुधार शुल्क : 250/- रुपये

डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

Railway RPF Constable / Sub Inspector Recruitment आयु-सीमा (01/07/2024)

न्यूनतम आयु : 18 वर्ष (कांस्टेबल)
न्यूनतम आयु : 21 वर्ष (सब-इंस्पेक्टर)
अधिकतम आयु : 28 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

Railway RPF Constable / Sub Inspector Recruitment वैकेंसी डिटेल्स – कुल पोस्ट : 4660 पद

पद का नाम विज्ञापन संख्यापदों की संख्या योग्यता
सब-इंस्पेक्टरCEN RPF 01/2024452 भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी वर्ग में स्नातक की डिग्री।
कांस्टेबल CEN RPF 02/20244208कांस्टेबल पीईटी विवरण किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं उत्तीर्ण।

Railway RPF Constable / Sub Inspector Recruitment कांस्टेबल पीईटी विवरण

कैटेगरी पुरुष उम्मीदवारों के लिए
महिला उम्मीदवारों के लिए
दौड़ 1600 मीटर (5 मिनट 45 सेकंड में) 800 मीटर (3 मिनट 40 सेकंड में)
ऊंची कूद 4 फीट 3 फीट
लंबी कूद 14 फीट 9 फीट

Railway RPF Constable / Sub Inspector Recruitment सब-इंस्पेक्टर पीईटी विवरण

कैटेगरी पुरुष उम्मीदवार महिला उम्मीदवार
दौड़ 1600 मीटर (6 मिनट 30 सेकंड में) 800 मीटर (4 मिनट में)
ऊंची कूद 3 फीट 9 इंच 3 फीट
लंबी कूद 12 फीट 9 फीट

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *