SSC CGL 2021 Final Result
SSC CGL 2021 Final Result
Post Date:- March 22, 2023
Qualification:-
Last Date:-
Total Post:-

SSC CGL 2021 final Result स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (एसएससी) ने हाल में कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे और टियर III परीक्षा में भाग लिए थे उन सभी उम्मीदवारों का SSC CGL 2021 Final Result जारी हो गया है, एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट को आप नीचे दिए लिंक के जरिये डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CGL 2021 Tier III की परीक्षा 21 अगस्त 2022 को हुई थी और आज 20 दिसम्बर 2022 को टियर III परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था और आज 17 मार्च 2023 को फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप इसके रिजल्ट के जांच करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे। रिजल्ट के साथ उम्मीदवार चाहें तो SSC CGL 2021 Result Cut Off भी प्राप्त कर सकते हैं।

एस.एस.सी. कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2021

भर्ती का नामएस.एस.सी. कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2021
भर्ती बोर्ड का नामस्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (एसएससी)
पद का नामअसिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर तथा अन्य पद।
विज्ञापन संख्या F. No. 3/6/2021-P&P-I

Important Dates

Important DatesAplication Fee
1. आवेेेदन की शुरुआत: 23 दिसम्बर 2021
2. आवेदन करने की आख़िरी तारीख़: 23 जनवरी 2022 शाम 11:30 बजे तक।
3. परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि: 25 जनवरी 2022
4. ऑफ़लाइन इ-चालान भुकतान करने की आखिरी तिथि: 27 जनवरी 2022
5. फॉर्म सुधार तिथि: 28/01/2022 से 01/02/2022
6. परीक्षा तिथि टियर III : 21 अगस्त 2022
7. स्किल टेस्ट एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 14/08/2022
8. टियर III रिजल्ट जारी होने की तिथि: 20/12/2022
9. फाइनल रिजल्ट जारी होने की तिथि : 17/03/2023
आवेदन फीस की सूचना निम्नलिखित है –
जनरल/ओबीसी: 100/- रुपये
एससी/एसटी: शून्य/- रुपये
महिला: शून्य/- रुपये

SSC CHSL 2021 Vacancy Post Details

Post NameSSC 10+2 CHSL Eligibility 2022
Lower Division Clerk LDC /Junior Secretariat Assistant JSA

Postal Assistant PA / Sorting Assistant
Data Entry Operators (DEOs
Passed / Appearing 10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board in India.

SSC CGL Recruitment 2021 – चयन-प्रकिया

इस भर्ती हेतु आयोग के द्वारा तीन चरणों (टियर -I, टियर -II, टियर -III) में परीक्षा कराई जाती है, टियर -I को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी हो टियर -II की परीक्षा के लिए योग्यता माना जायेगा। ऐसे ही टियर -II की परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी को टियर -III की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। अभ्यर्थी का फाइनल चयन तीनों टियर में हासिल किये गये अंक के आधार पर किया जाएगा। चयन-प्रकिया की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिसूचना पढ़ें।

SSC CGL 2021 Final Result ऐसे करें डाउनलोड

SSC CGL 2021 Final Result 17/03/2023 को जारी किया गया है। उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं –
🔴रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार हमारे द्वारा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
🔴रिजल्ट के पीडीएफ में आप अपना नाम या रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।
🔴इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी इस भर्ती का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
🔴इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एसएससी सीजीएल 2021 फाइनल रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें।
🔴अगर आप इस भर्ती में चयनित हुए हैं तो आपका नाम और रोल नंबर इस पीडीएफ में प्रदर्शित होगा।

Important Links

फाइनल रिजल्ट डाउनलोड करें
लिस्ट 1
लिस्ट 2
लिस्ट 3
लिस्ट 4
आधिकारिक वेबसाइटChere Here
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *